Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर (गढ़वा): शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अनुमंडल कार्यालय के प्रेक्षागृह में अनुमंडल स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल आठ विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल टाउनशिप भवनाथपुर की पीहू परमार और ज्योत्सना भारती ने हासिल किया। वहीं, द्वितीय स्थान गुरुकुल पब्लिक स्कूल के आशिक राजा और विपुल राज को मिला, जबकि तृतीय स्थान आरके पब्लिक स्कूल की शिखा कुमारी और आरव वर्मा को प्राप्त हुआ।
निर्णायक मंडल में नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष लता देवी और धीरेंद्र चौबे शामिल थे। प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक कमलेश कुमार पांडेय और शिक्षक देव शंकर प्रसाद ने किया।
कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशन कुमार, शिक्षक प्रतीक कुमार पांडेय, शिक्षिका सुमित्रा कुमारी, ब्रजेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार झा, नेहा कुमारी, उपेंद्र कुमार सहित संबंधित विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।
समारोह का उद्देश्य
यह प्रतियोगिता मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी, जिससे बच्चों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया और मतदान के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ सके।