Location: Manjhiaon
प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत वार्ड नंबर 1,2 एवं 5 में चारमीनार एवं चापाकल खराब होने से दलित परीवारों कों भट्ठा कुआं का गंदा पानी पीने पर मजबूर हैं,जिसकी लिखित एवं मौखिक रूप पंचायत समिति सदस्य गुलाब देवी के द्वारा प्रखंड कार्यालय एवं पीएचडी विभाग को दी गई है, परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकीं।
यहां तक की 19 जून को पंचायत समिति सदस्य एवं सभी विभाग के पदाधिकारीयों ,प्रमुख सहित अन्य पदाधिकारी के साथ हुई प्रखंड के विकास कार्य की समीक्षा बैठक में भी पंचायत समिति सदस्य गुलाब देवी तथा बीडीसी प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह के द्वारा यह तीनों वार्ड में खराब पड़े चापानलों, जलमिनारों को खराब होने से दलित परीवार सहित अन्य लोगों को पीने के लिए पानी की घोर समस्या की मामला का प्रस्ताव रखी थी ,जिसे बीडीओ शतीश भगत के द्वारा सभी चापानल एवं जलमिनार को अविलंब दुरूस्त कराने की बात कही गई थी , परन्तु पांच दिन बितने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी, जिससे ग्रामीणों में पिटने के लिए पानी को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
पानी घोर किल्लत वार्ड नंबर एक के रामपुर के दलित वर्ग रजवारी टोला में महीनों से चापानल खराब है , जिससे मजबूरन भट्ठ कुआं का गंदा पानी पीने पर लोग विवश हैं,वही वार्ड नंबर 2 के चौधरी टोला एवं वार्ड नंबर 5 के कोइरी टोला में पीएचडी एवं 15हवें वित की राशी से लगाया गया जल मिनार एवं चापानल भी महीनों से खराब पड़ा हुआं है। जिससे लोगों को इस चिलचिलाती धूप में पीने के लिए पानी की भारी समस्या बनी हुई है परंतु पीएचडी विभाग प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी इसकी अभी तक इसकी शुद्धी नहीं ली।
अविलंब तीनों वार्ड में खराब पड़े सभी चापानल एवं जलमिनार को बनवाने की मांग की गई है , मांग करनेवालों में: पंचायत समिति सदस्य गुलाब देवी , प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह, एवं ग्रामीणों में सुमित्रा देवी, सोना देवी ,प्रमिला देवी, प्रभु रजवार लक्ष्मण रजवार ,रामचंद्र रजवार, अवध विश्वकर्मा ,सोहर चौधरी , लक्ष्मण चौधरी, मनोज चौधरी, कामेश्वर चौधरी ,बीफन चौधरी, कमोदा देवी ,संगीता देवी, वृंदा देवी,उदय मेहता ,अनिल मेहता, राजकुमार मेहता ,राजेश मेहता, सहित अन्य का नाम शामिल है।
इस संबंध में बीडीओ शतीश भगत से फोन पर संपर्क करने पर संपर्क नहीं हो सका।