गढ़वा:एस एस जे एस एन महाविद्यालय में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योगा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय परिवार की ओर से आयोजित योग कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावकों कों आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कई शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं वही अन्य कर्मचारीयों ने योग का प्रदर्शन किया
कार्यक्रम के शुरुआत महाविद्यालय प्रधानाचार्य महोदय डॉ. विनोद पाठक के अभिभाषण से की गयी। उन्होंने लोगों कों सम्बोधित करते हुए कहा कि योगा हमारे शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक स्वास्थ्य का विषय तो है ही यह हमारे संस्कृति उत्थान और वैचारिक विकास के लिए भी अनिवार्य है
हम आपने समाज में लोगों कों शरीरिक और मानसिक विकास की दिशा मे हर संभव जागरूकता लाने के लिए प्रतिबद्ध हैँ इसलिए हमारे विद्यालय प्रबंधन की ओर से अलग – अलग मौक़े पर इस प्रकार के आयोजन करवाया जाता रहा है। उन्होंने कहा की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 का विषय है “स्वयं और समाज के लिए योग।” यह विषय योग अभ्यास के दोहरे लाभों पर जोर देता है। व्यक्तिगत कल्याण को बढ़ाना और बड़े पैमाने पर समाज में सुधार करना। थीम यह मानती है कि आंतरिक शांति और आत्म-देखभाल एक खुशहाल और स्वस्थ अस्तित्व की आधारशिला हैं। कार्यक्रम मे महाविद्यालय के शिक्षक गुप्तेश्वर मिश्र ने लोगों को योग का महत्त्व समझाते हुए सभी आसनों का योगा करवाया। इस दौरान विद्यालय मे हो रहे कार्यक्रम के साथ सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थिगण योगा किया और इसका लाभ उठाया।
विद्यालय के सभी शिक्षकों ने योगा का आयोजन कर एक सामाजिक सन्देश प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान , मनोज पाठक बीपी पांडे , परमेश्वर साहू, विनीता दीक्षित एवं अन्य कर्मचारी गण भी मौजूद थे।