मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया राजकीय बंशीधर महोत्सव-2025 का उद्घाटन, गढ़वा जिले को दी 183 करोड़ की योजनाओं की सौगात

Location: Shree banshidhar nagar

गढ़वा जिले के नगरऊंटारी में आयोजित राजकीय बंशीधर महोत्सव-2025 का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले को 183 करोड़ रुपये लागत की 27 विकास योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बंशीधर महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा देकर इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है।

राज्य सरकार कर रही विकास की नई रूपरेखा तैयार

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में राज्य के उत्थान और विकास के लिए योजनाओं की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विधानसभा सत्र में बजटीय उपबंध पारित कर कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने उनकी सरकार को मजबूती दी है और यह सरकार जनता की सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित है।

झारखंड की नारी शक्ति को मिला सम्मान

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की आधी आबादी यानी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनकी सरकार ने सम्मान राशि देने का निर्णय लिया है। झारखंड उन राज्यों में शामिल है, जहां महिलाओं को सरकार की ओर से सबसे अधिक सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार वादे नहीं करती, बल्कि कार्य करके दिखाती है।

जल संकट से उबरेगा पलामू प्रमंडल

मुख्यमंत्री ने कहा कि पलामू प्रमंडल लंबे समय से जल संकट से जूझ रहा है। इसे दूर करने के लिए उनकी सरकार ने 1200 करोड़ रुपये की कनहर परियोजना शुरू की थी, जो अगले 6 से 8 महीनों में पूरी होने वाली है। यह योजना किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

हर सेक्टर में हो रहा तेज़ी से काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले इस क्षेत्र में बिजली की स्थिति खराब थी, लेकिन 2013-14 में उनके मुख्यमंत्रित्व काल में ही पलामू प्रमंडल को बिजली से जोड़ा गया। आज हर ओर सड़क निर्माण और कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया जा रहा है। पिछले 5 वर्षों में जितना विकास हुआ, उतना राज्य बनने के 20-22 वर्षों तक नहीं हुआ था।

धार्मिक स्थलों को पर्यटन के रूप में विकसित करने की योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि बंशीधर महोत्सव को राजकीय महोत्सव बनाने के साथ ही राज्य के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विकास की गति को तेज किया है और आने वाले वर्षों में इसे 100 गुना और बढ़ाने का लक्ष्य है।

8 योजनाओं का शिलान्यास, 19 योजनाओं का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 45.88 करोड़ रुपये की 8 योजनाओं का शिलान्यास और 136.84 करोड़ रुपये की 19 योजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें भंडरिया, रंका, धुरकी, चिनिया, रमकंडा और गढ़वा में मल्टीपरपस इनडोर स्टेडियम के निर्माण समेत स्वास्थ्य और पथ निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाएं शामिल हैं

इस अवसर पर विधायक अनंत प्रताप देव,

  • गांडेय विधायक सह सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, पूर्व विधायक राज राजेंद्र प्रताप देव, पलामू आईजी सुनील भास्कर, डीआईजी वाई एस रमेश, गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा, गढ़वा के अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, झामुमो नेता ताहिर अंसारी, दीपक प्रताप देव आदि उपस्थित थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Dinesh Pandey

    Location: Shri Banshidhar Nagar Dinesh Pandey is Reporter at Aapki Khabar news channel from Shri Banshidhar Nagar

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    67वें सप्ताह भी अग्रवाल परिवार का सेवा संकल्प कायम, खिचड़ी वितरण से सैकड़ों हुए लाभान्वित

    67वें सप्ताह भी अग्रवाल परिवार का सेवा संकल्प कायम, खिचड़ी वितरण से सैकड़ों हुए लाभान्वित

    रामनवमी को लेकर मेराल में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील

    रामनवमी को लेकर मेराल में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील

    राशन घोटाले की जांच में जुटे अधिकारी, सीओ ने कहा— स्पष्टीकरण के बाद होगी कार्रवाई

    राशन घोटाले की जांच में जुटे अधिकारी, सीओ ने कहा— स्पष्टीकरण के बाद होगी कार्रवाई

    छुम-छुम छनानन बाजे मैया पांव पैजनियां”… शहनाज अख्तर की प्रस्तुति ने बांधा समां

    छुम-छुम छनानन बाजे मैया पांव पैजनियां”… शहनाज अख्तर की प्रस्तुति ने बांधा समां

    आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक, जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि

    आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक, जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि

    कांडी में युवा संघर्ष सेना ने निकाला भव्य महावीरी जुलूस, राम दरबार की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

    कांडी में युवा संघर्ष सेना ने निकाला भव्य महावीरी जुलूस, राम दरबार की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
    error: Content is protected !!