
Location: Garhwa
गढ़वा :बाकरगंज झलूवा स्थित ए.बी मॉडल स्कूल में शुक्रवार को एक भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के निदेशक और मुखिया प्रत्याशी बाकर अली की ओर से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए और सामूहिक रूप से रोजा खोला।
संध्या 6:10 बजे सभी रोजेदारों ने दुआ के साथ रोजा खोला। इस दौरान उपस्थित लोगों ने राज्य और देश की तरक्की, भाईचारे और अमन-चैन की दुआ मांगी।
इस इफ्तार पार्टी में स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी और धार्मिक नेता भी उपस्थित रहे। बाकर अली ने कहा कि इफ्तार केवल रोजा खोलने का अवसर नहीं, बल्कि समाज में आपसी प्रेम और सौहार्द को मजबूत करने का एक जरिया है। उन्होंने सभी से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ए.बी मॉडल स्कूल के स्टाफ और आयोजकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रोजेदारों ने भी इस आयोजन की सराहना की और इसे आपसी सौहार्द का बेहतरीन उदाहरण बताया।
