
Location: Garhwa
गढ़वा :सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की अपार कृपा से रविवार को आरके पब्लिक स्कूल, गढ़वा में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर व सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा—“रक्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं।”
शिविर में निरंकारी वॉलेंटियर्स और संगत के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें 40 से अधिक यूनिट रक्त संग्रहित किए गए। यह पुण्यकार्य झारखंड-बिहार जोन के जनरल इंचार्ज आदरणीय नवल किशोर सिंह जी की उपस्थिति व मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में एसडीओ संजय पांडे ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री अलगनाथ पांडे, संतोष केसरी सहित अनेक मान्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
गढ़वा सहित आस-पास की विभिन्न शाखाओं से महात्मा बहनों और संगत ने इस आयोजन में भाग लेकर इसे सफल बनाया।
सत्संग के दौरान भक्ति भाव से सराबोर माहौल रहा और लंगर की सुंदर व्यवस्था ने संगत को आध्यात्मिक तृप्ति के साथ-साथ आत्मीयता का अनुभव भी कराया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है और निरंकारी मिशन सदैव समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।
