Location: Garhwa
श्री सद्गगुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय गढ़वा के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय में मादक पदार्थों के सेवन की दुष्प्रभाव एवं रोकथाम विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ विनोद कुमार पाठक के द्वारा किया गया उन्होंने मादक पदार्थों के सेवन से समाज एवं परिवार के ऊपर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के ऊपर चर्चा की तथा उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन न सिर्फ परिवार बल्कि समाज को भी तोड़ता है और अंततः राष्ट्रीय विकास में बाधक बनता है कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी भास्कर कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्राध्यापक मनोज कुमार पाठक डॉ. जगदीश्वर पांडे डॉ. रविकांत प्रसाद डॉ परमेश्वर साहू एवं कुंदन कुमार तथा स्वयंसेविका दीप्ति तिवारी, जान्हवी कुमारी, काजल कुमारी ने भी सभा को संबोधित किया।