Location: Manjhiaon
मझिआंव—नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 निवासी दिनेश सोनी के लगभग 22 वर्षीय पुत्र हंसराज सोनी की मेराल थाना क्षेत्र के लातदाग के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हंसराज अपने छोटे भाई और ममेरा भाई के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर दुद्धी से मझिआंव की ओर लौट रहा था। इसी दौरान शाम लगभग 6 बजे हाईवे पर एक वाहन की चपेट में आने से हंसराज की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में उसका छोटा भाई और ममेरा भाई भी घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पिता दिनेश सोनी और अन्य परिजन घटनास्थल की ओर रवाना हो गए।
![]()










