
Location: Manjhiaon
मझिआंव (प्रतिनिधि): चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को उदीयमान भुवन भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर संपन्न हो गया। मझिआंव और बड़गड़िया प्रखंड सहित नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा और विधिपूर्वक यह पर्व मनाया।
नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य छठ घाटों में मेला छठ घाट प्रमुख रहा, जहां पुजारी विनय पाठक सहित अन्य पुजारियों ने व्रतधारियों को अर्घ्य दिलाया। शुक्रवार सुबह व्रतधारियों ने पारण कर पर्व का समापन किया। गुरुवार शाम और शुक्रवार सुबह मां गंगे की आरती की गई, जिसमें मुख्य यजमान के रूप में व्रतधारी वीरेंद्र सोनी ने अपनी पत्नी के साथ भाग लिया।
व्रतधारियों की सुविधा के लिए छठ मेला घाट कमेटी द्वारा शामियाना, लाइटिंग, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने घाट पर पहुंचकर छठ मैया से आशीर्वाद लिया और कहा कि आगामी पर्व में छठ व्रतधारियों के लिए और भी बेहतर व्यवस्था के साथ भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन को सफल बनाने में युवा समाजसेवी मारुति नंदन सोनी, मेला कमेटी अध्यक्ष चंदन कमलापुरी, सोनू जायसवाल, दीपक प्रसाद, दीपक माली, टुकु कमलापुरी सहित अन्य लोगों का योगदान सराहनीय रहा।
मौके पर सुरक्षा को लेकर एसआई आलोक कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल तैनात रहे।