
Location: Manjhiaon
गढ़वा :मझिआंव और बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में मुसलिम धर्मावलंबियों ने सबेबरात का पर्व इबादत और उत्साह के साथ मनाया। मस्जिदों और मदरसों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। जामा मस्जिद के मौलाना सिद्दीकी रज्जा ने बताया कि शब ए बारात की रात लोग जागकर इबादत करते हैं और इस रात में मांगी गई दुआएं पूरी होती हैं।
इस मौके पर घर-घर दीप जलाए गए और सिरनी बनाकर मस्जिदों में फातेहा कराया गया। आयोजन में मौलाना सिद्दीकी रज्जा, पप्पू अंसारी, वसीम खान, दलीम रंगसाज और गुड्डू रंगसाज समेत अन्य लोगों का योगदान सराहनीय रहा।
