
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर। ढ़ेकुलिया निवासी एक महिला ने भवनाथपुर उत्तरी के पंचायत समिति सदस्य सह भाजपा नेता चंदन ठाकुर पर जातिसूचक गाली-गलौज और छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में दिए गए आवेदन के आधार पर भवनाथपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आवेदिका संगीता देवी, जो ढ़ेकुलिया निवासी बबन पासवान की पत्नी हैं, ने थाने में दर्ज कराए आवेदन में बताया कि 9 अप्रैल 2025 को वह घर का काम निपटा कर लौट रही थीं। इसी दौरान सब्जी बाजार के पीछे गड्ढे के पास चंदन ठाकुर ने उनका हाथ पकड़कर जबरन गाड़ी पर बैठाने की कोशिश की। जब उन्होंने शोर मचाया, तो चंदन ठाकुर मौके से फरार हो गया। भागते समय वह उन्हें जातिसूचक गालियां देते हुए देख लेने की धमकी भी दे गया।
उधर, पंचायत समिति सदस्य चंदन ठाकुर ने भी संगीता देवी के पति बबन पासवान के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है।
इस मामले में थाना प्रभारी रजनी रंजन ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुए हैं। जांच के क्रम में आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।