
भवनाथपुर (गढ़वा) — टाउनशिप मुख्य पथ स्थित पीलियाही मोड़ पर नव-निर्मित आर. के. साहू मेमोरियल हॉस्पिटल का उद्घाटन गुरुवार को पूर्व विधायक भानु प्रताप साही एवं प्रमुख शोभा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, व्यवसायी, गणमान्य नागरिक और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उद्घाटन के उपरांत आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक भानु प्रताप साही ने कहा कि यह अस्पताल क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि आर. के. साहू जी का सपना था कि आम जनता को किफायती और सुलभ चिकित्सा सेवा मिले, और यह अस्पताल उसी सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
प्रमुख शोभा देवी ने कहा कि ग्रामीण और दूर-दराज़ के क्षेत्रों में बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराना समय की आवश्यकता है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि इस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अनुभवी डॉक्टरों की टीम के साथ ओपीडी, इमरजेंसी, पैथोलॉजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड जैसी सभी सेवाएं आम लोगों के लिए सुलभ दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस मौके पर भगत दयानंद यादव, लालू ठाकुर, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, पूर्व जिला परिषद सदस्य पूजा देवी, अनूप गुप्ता, बबन साहू, चिकित्सक डॉ. रंजन दास, शैलेन्द्र कुमार, अभिनीत विश्वास, नीतीश भारती, अस्पतालकर्मी अनुज कुमार, सी. पी. रावत, सुनील पटेल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।