
गढ़वा: भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने हेमंत सोरेन सरकार पर बिजली दरों में वृद्धि को लेकर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने जनता से फ्री बिजली देने का वादा किया था, लेकिन अब उल्टे एक मई से बिजली महंगी कर जनता को धोखा दिया गया है।
रितेश चौबे ने कहा कि बिजली दर बढ़ने से आमजन पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा और अन्य क्षेत्रों में भी महंगाई का असर देखने को मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार न तो 24 घंटे बिजली दे पा रही है, और न ही व्यवस्था सुधार रही है, लेकिन लगातार दरें बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि गर्मी से लेकर बरसात तक बिजली विभाग केवल सर्विस सुधार के नाम पर कटौती करता है। वहीं, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं से बिजली कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। गरीब लोगों को कनेक्शन लेने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रितेश चौबे ने मांग की कि हेमंत सरकार बिजली कनेक्शन के लिए मामूली शुल्क तय करे और बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करे। उन्होंने कहा कि दरें बढ़ाकर झामुमो सरकार ने जनता के जनादेश का अपमान किया है। सरकार को जनहित में बिजली सस्ती करनी चाहिए और व्यवस्था सुधारनी चाहिए।
इस मौके पर भाजपा नेता संजय जायसवाल, नवीन जायसवाल, राजेश विश्वकर्मा, लव ठाकुर सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
