

गढ़वा :प्रखंड के ग्राम फरठिया में श्री सतचंडी महायज्ञ की समाप्ति के बाद रविवार को भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रुद्र महासेना के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदेव चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें महायज्ञ के सफल आयोजन में योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के शुभ अवसर पर “फूलो-झानो साप्ताहिक बाजार” का उद्घाटन भी किया गया। बाजार का उद्घाटन ग्राम पंचायत फरठिया की मुखिया श्रीमती शगुफ्ता बीबी एवं पंचायत समिति सदस्य श्रीमती सोनिया देवी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
इसके साथ ही फरठिया मोड़ के पास सर्वधर्म एकता मंच एवं रुद्र महासेना के सहयोग से राहगीरों की सुविधा के लिए एक शीतल जल पनशाला का भी शुभारंभ किया गया। इस पहल के तहत राहगीरों को गुड़ खिलाकर ठंडा पानी पिलाया गया, जिससे भीषण गर्मी में उन्हें राहत मिली।
समारोह में गांव के अनेक गणमान्य लोग एवं समाजसेवी भी मौजूद रहे। पुरुष वर्ग से वरिष्ठ सामाजिक मुखिया दुखी चौधरी (90 वर्ष), पूर्व बीडीसी सदस्य संजय चौधरी, फूलो-झानो बाजार के अध्यक्ष चंद्रदेव चौधरी, सचिव उत्तम चौधरी, कोषाध्यक्ष अखिलेश चौधरी, प्रेम चौधरी, मुन्ना चौधरी सहित कई प्रमुख लोग शामिल हुए।
महिला वर्ग से मायावती कुमारी, प्रमिला देवी, शीला देवी, पूर्णिमा कुमारी, असरिता कुमारी, कविता कुमारी, बबीता कुमारी और सोनी कुमारी ने भी कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई।
इसके अतिरिक्त अशोक उपमुखिया पति नंदकुमार चौधरी, चंदन चौधरी, प्रेम चौधरी, लाल पासवान, अजय पासवान, शहंशाह आलम, सद्दाम अंसारी, खलील अंसारी, समसूल होदा अंसारी, संतोष उरांव और जितेंद्र उरांव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा दुकानदार भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान गांव में भाईचारे और सेवा भाव का सुंदर उदाहरण देखने को मिला। आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्य जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
