प्रेमी प्रेमिका की पिटाई के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, चार गिरफ्तार

Location: Shree banshidhar nagar

मंगलवार को गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के विलासपुर गांव निवासी प्रेमचंद विश्वकर्मा के घर से प्रेमी-प्रेमिका को पड़कर हाथ पांव बांधकर पिटाई के मामले में मामले में पुलिस ने बड़ा व त्वरित एक्शन लेते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना की पुष्टि करते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने बतलाया की प्रेमी प्रेमिका के साथ मारपीट करने वाले दूसरे गांव के लोग नहीं थे बल्कि उनके रिश्तेदार ही थे‌। उन्होंने कहा कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
विदित हो कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरिना कछार गांव निवासी प्रेमी जय प्रकाश यादव बराबर अपनी प्रेमिका विलासपुर गांव निवासी प्रेमचंद विश्वकर्मा की पत्नी सरिता देवी से मिलने उसके घर आता था। ग्रामीण दोनों को पकड़ने के फिराक में लगे थे। गत सोमवार की रात प्रेमी जयप्रकाश यादव प्रेमिका सरिता देवी से मिलने उसके घर पहुंचा। इसकी भनक लगते ही ग्रामीण रात में ही प्रेमिका के घर से दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। पकड़ कर जयप्रकाश के घरवालों व सरिता देवी के मायके वालों को सूचना देकर दोनों के स्वजनों को गांव में बुलाया गया। इससे पूर्व प्रेमी का हाथ पैर बांधकर जमकर पिटाई किए। प्रेमिका की भी पिटाई लात घुसा से की गई। इसके बाद दोनों के स्वजन के सहमति से प्रेमिका को प्रेमी के साथ उसके घर भेज दिया गया था।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Dinesh Pandey

Location: Shri Banshidhar Nagar Dinesh Pandey is Reporter at Aapki Khabar news channel from Shri Banshidhar Nagar

–Advertise Here–

News You may have Missed

ननद भाभी की अनोखी जुगलबंदी,झगड़ा हुआ इतना तीखा कि निगल लिया जहर

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की पिटाई से युवक हुआ घायल, गंभीर:

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की पिटाई से युवक हुआ घायल, गंभीर:

कोलझिकी पंचायत में वित्तीय अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों ने की जांच की मांग

बंशीधर नगर: बिना निर्माण के निकाली गई राशि, ग्रामीण ने की जांच की मांग

अंजुमन तरक्की उर्दू की प्रखंड कमेटी का गठन, शौकत अंसारी बने अध्यक्ष

आपकी खबर” की पहल का असर, मजदूर को मिला मेहनताना

आपकी खबर” की पहल का असर, मजदूर को मिला मेहनताना
error: Content is protected !!