
Location: Garhwa
गढ़वा: भीषण गर्मी से लोगों को राहत देने के उद्देश्य से जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा सहेली की ओर से गढ़वा मेन रोड और पुरानी बाजार में दो जगह पनशाला की शुरुआत की गई है। राहगीरों को शुद्ध व ठंडा पानी उपलब्ध कराकर समूह ने मानवीय सेवा की मिसाल पेश की है।
इस मौके पर अध्यक्ष सुनीता केसरी ने कहा कि “इस चिलचिलाती गर्मी में यात्रियों को पानी पिलाना एक पुण्य का काम है।” उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि अपने घरों की छत पर पक्षियों के लिए पानी जरूर रखें और दरवाजे पर आने वाले पशुओं के लिए भी पानी की व्यवस्था करें।
सुनीता केसरी ने यह भी सुझाव दिया कि “जब भी घर से बाहर निकलें, तो मुंह ढककर निकलें ताकि लू से बचाव हो सके।”
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख सदस्य: प्रशासनिक निदेशक रीमा स्वरूप, पूर्व अध्यक्ष रंजना जायसवाल, माला केसरी, रीता केसरी, रितु जायसवाल, गायत्री गुप्ता, रश्मि कमलापुरी, सीमा केसरी, उपाध्यक्ष संगीता गुप्ता, चांदनी केसरी, वर्षा अग्रवाल, बिमला केसरी, करूणा केसरी समेत अन्य सदस्य मौजूद थीं।