

गढ़वा: बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल, फरठिया में सोमवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण, चित्रकला प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गढ़वा (दक्षिणी) के डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर श्री एबिन बेनी अब्राहम थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे मुख्य अतिथि श्री एबिन बेनी अब्राहम, विद्यालय के प्राचार्य श्री आशीष कुमार मंडल और शिक्षकों ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। इसके पश्चात छात्रों ने स्वागत गीत “मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मङ्गलं, स्वागतं स्वागतं स्वागतं” प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
छात्रों ने पृथ्वी संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता पर आधारित नाटक और नृत्य प्रस्तुत किए, जो दर्शकों के लिए प्रेरणादायक रहा। इस दौरान आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने पर्यावरण विषयों पर सुंदर चित्र बनाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता छात्र: प्रथम स्थान: आर्या भारती, सृष्टि रानी, राखी कुमारी, कनक कृपाली, किशन कुमार कश्यप द्वितीय स्थान: आराध्या आनंद, करिश्मा कुमारी, अंजना वर्मा, श्रेया कुमारी, आराध्या कुमारी
तृतीय स्थान: अर्णव सोनी, सान्वी सोनी, वैष्णवी मिश्रा, अश्विनी कुमारी
मुख्य अतिथि डीएफओ श्री एबिन बेनी अब्राहम ने अपने संबोधन में कहा कि “पृथ्वी हमारी माँ है, हमें इसके संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। छोटे-छोटे प्रयास जैसे ऊर्जा बचत, जल संचयन और वृक्षारोपण आने वाले भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं।”
विद्यालय के प्राचार्य श्री आशीष कुमार मंडल ने मुख्य अतिथि को शॉल व पौधा भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए और पृथ्वी दिवस के महत्व को समझते हुए पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
