पचपड़वा में रास्ते के विवाद को ले दो समुदाय आमने सामने , प्रशासन ने निर्माण कार्य पर लगाई रोेक

गढ़वा थाना क्षेत्र के पचपड़वा गांव के मस्जिद टोला में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मस्जिद के नाम पर वर्षों पुराने रास्ते की घेराबंदी का मामला फिर सुर्खियों में है। प्रशासन की पहल पर यह मामला शांत हो गया था। लेकिन रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विवादित भूमि से सटे एक अनुसूचित जनजाति परिवार की भूमि से होकर पीसीसी रोड बनाने का प्रयास किया। इसे लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। लेकिन इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पीसीसी निर्माण कार्य को फिलहाल रोकवा दिया है।-

जानें क्या है पूरा मामला –

गढ़वा थाना क्षेत्र के महुलिया गांव से बिरहा नाला पुल होते हुए पचपड़वा मस्जिद टोला से होकर पचपड़वा जाने का रास्ता वर्षों पुराना है। इस रास्ते से होकर कई गांवों के लोग आते जाते हैं। तीन दशक पहले उस रोड को ग्रेड टू सड़क निर्माण भी कराया गया था। लेकिन अक्टूबर 2022 में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कब्रिस्तान व मस्जिद की जमीन बताते हुए उक्त रास्ते को कंटीले तार से घेर लिया तथा चारदीवारी करने के लिए पिलर खड़ा किया जाने लगा था। इसे लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध जताया। जबकि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उक्त जमीन का कागजात होने का दावा किया। जबकि दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि ये जमीन गैर मजरूआ है। इसमें सार्वजनिक रास्ता है। इसमें लोग आते जाते हैं। इसे लेकर दोनों पक्ष के लोगों की बैठक कर प्रशासन ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया था। तत्कालीन एस्डीओ राज महेश्वरम, एवं तत्कालीन सीओ कुमार मयंक भूषण की उपस्थिति में दोनों पक्ष में इस बात पर सहमति बनी थी कि मुस्लिम पक्ष के लोग जमीन के कागजात साथ उपस्थित होंगे तथा उक्त रास्ते से घेराबंदी हटा ली जाएगी। तब तक उक्त विवादित जमीन पर रास्ता खुला रहेगा तथा किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा।

लेकिन बाद में यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। हालांकि विगत दिनों एसडीओ विजय कुमार ने गढ़वा के सीओ से पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है। इसके बावजूद उक्त रास्ते को रोकने के लिए मलवे को वहां गिराया गया है। साथ ही रविवार की दोपहर में मुस्लिम पक्ष के लोगों ने उससे सटे एसटी परिवार की जमीन पर पीसीसी रोड बनाना शुरु किया तो विवाद नए सिरे से शुरु हो गया है।

-पक्ष –

विवादित भूमि के मामले में अंचल अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में एसटी परिवार की जमीन पर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य नहीं होगा। अभी विवादित स्थल पर किसी भी तरह का निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है।

-विजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, गढ़वा।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Vivekanand Upadhyay

    Location: Garhwa Vivekanand Updhyay is the Chief editor in AapKiKhabar news channel operating from Garhwa.

    News You may have Missed

    गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों का चुनाव 28 अप्रैल को, नामांकन प्रक्रिया 21 अप्रैल से

    गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों का चुनाव 28 अप्रैल को, नामांकन प्रक्रिया 21 अप्रैल से

    श्री बंशीधर नगर: पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने किया भगवान बांके बिहारी का दर्शन, हफीजुल पर बोले—पद की गरिमा का हो रहा दुरुपयोग

    श्री बंशीधर नगर: पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने किया भगवान बांके बिहारी का दर्शन, हफीजुल पर बोले—पद की गरिमा का हो रहा दुरुपयोग

    कन्याओं के सशक्तिकरण हेतु भव्य सेमिनार, संस्था ने पेश की 14,000 बेटियों को संबल देने की मिसाल

    कन्याओं के सशक्तिकरण हेतु भव्य सेमिनार, संस्था ने पेश की 14,000 बेटियों को संबल देने की मिसाल

    गढ़वा से 17 नेताओं की झामुमो केंद्रीय समिति में एंट्री, संगठन में जिले की बढ़ती पकड़

    अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत जीएन कॉन्वेंट स्कूल में मॉक ड्रिल, छात्रों को सिखाया गया आग से बचाव का तरीका

    अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत जीएन कॉन्वेंट स्कूल में मॉक ड्रिल, छात्रों को सिखाया गया आग से बचाव का तरीका

    रमना: मवि गम्हारिया में बाल संसद का गठन, गूंजा कुमारी बनीं प्रधानमंत्री

    error: Content is protected !!