
Location: Garhwa


गढ़वा। जिला प्रशासन द्वारा अवैध शराब निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार ने मेराल प्रखंड अंतर्गत दुलदुलवा पंचायत का औचक निरीक्षण किया। गांव में लंबे समय से अवैध शराब निर्माण की शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर गंभीरता दिखाते हुए एसडीएम ने खुद जंगल की ओर पैदल चलकर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान दुलदुलवा जंगल में तीन अवैध देशी शराब की भट्टियां पाई गईं, जिनमें से दो में उस समय शराब निर्माण चल रहा था। सभी भट्टियों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही करीब डेढ़ कुंटल महुआ जावा को बहा दिया गया और शराब निर्माण से जुड़े सभी उपकरण भी विनष्ट कर दिए गए। तलाशी के दौरान एक ट्यूब से लगभग 20 लीटर तैयार शराब भी बरामद हुई, जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया। गांव भ्रमण के दौरान एसडीएम ने बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें शराब निर्माण के खिलाफ खड़े होने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन अकेले इस समस्या को खत्म नहीं कर सकता, जब तक कि गांववाले साथ न दें। उन्होंने महिला समूहों से अपील की कि वे गोपनीय सूचना प्रशासन को देकर सहयोग करें। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि दुलदुलवा में शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग और पुलिस को और अधिक सक्रिय होना होगा। इस दिशा में वरीय पदाधिकारियों को भी सूचित किया जा रहा है ताकि समन्वित प्रयासों से इस गांव को शराबमुक्त बनाया जा सके।
