Location: Manjhiaon
बरडीहा थाना क्षेत्र के आदर गांव में हुई भूमी विवाद में एक दलित परिवार के गर्भवती महिला सहित अन्य के साथ बर्बरता पूर्ण मारपीट के मामले में हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज 8 जून को किया गया है।
थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदिका शांति देवी के द्वारा आठ लोगों पर नामजद तथा 15-20 अज्ञात लोगों पर हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी श्री यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज के लिए दिए गए आवेदन में आदर गांव निवासी सभय रजवार की पत्नी शांति देवी के द्वारा दिया गया है। जिसमें लिखा गया है कि वे सभी 6 जून को दिन के दोपहर लगभग 11:00 बजे सरकारी कुआं मिला था जिसमें सभी घर के परिवार कुआं खुदाई कर रहे थे कि अचानक गांव के ही आशिक अंसारी, गुड्डू अंसारी, इशा अंसारी ,इशहाक अंसारी, मुर्तुजा अंसारी ,अली अंसारी, इमाम अंसारी ,फारूक अंसारी एवं 15- 20 अज्ञात सभी लाठी डंडा एवं हरबे -हथियार के साथ आए तथा जाति सूचक भद्दी भद्दी गाली देते हुए खेत खाली करो नहीं तो काट कर इसी कुआं में दफना देंगे और इसी दौरान दौड़ा -दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया,तथा आशिक अंसारी एवं गुड्डू अंसारी ने बुरी नीयत से मेरे ऊपर झपटा तथा बा -जबरजस्ती किया एवं मेरा ब्लाउज फाड़ दिया ,विरोध करने पर पिटाई किया गया। तथा बचाओ बचाओ चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरी गौतमी देवंती देवी ,रीता देवी जो आठ माह के गर्भवती है, सास दुलरिया देवी, ससुर शंभू रजवार ,देवर मनु रजवार सहित अन्य लोग बचाने के लिए आए जिसे सभी को दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई किया तथा मेरी गोतनी जो आठ माह का गर्भवती है उसे भी बुरी तरह से पिटाई की गई। एवं झोपड़ी में आंग लगाकर बा-जबरदस्ती खेत में ट्रैक्टर चला कर जोताई कर दिया गया,इस मामले में लाज भंग करने, जाती सूचक गाली -गलौज करने एवं झोपड़ी में आंग लगाने, तथा बा- जबरदस्ती खेत जुताई करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया गया है। जिस केस कांड संख्या 35/24, 147 ,148 ,149, 341, 325 ,354 B, 436, 504 ,506 आईपीसी एवं 3(1),(r)3(1)(S) SC /ST P.A Act के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।
समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, पुलिस मामले में आगे कार्रवाई कर रही है।