Location: Manjhiaon
बरडीहा थाना क्षेत्र के ललगड़ा गांव निवासी भुनेश्वर यादव के लगभग 38 वर्षीय पुत्र संजय यादव के द्वारा अपने भाई धनंजय यादव की गिरफ्तारी कराने को लेकर बरडीहा थाना गया था।जहां पर उसी को जेल भेज दिया गया।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव ने बताया कि संजय यादव की पत्नी रीना देवी को उसी का छोटा भाई धनंजय यादव के द्वारा आपसी घरेलू विवाद में मारपिट किया था ,जिसकी प्राथमिकी दर्ज कराई थी ,जिसे अपनी पत्नी के द्वारा अपने देवर पर कराईं गयी मामला दर्ज के अभियुक्त धनंजय की गिरफ्तारी के लिए संजय बरडीहा थाना सोमवार के सुबह लगभग 11 बजे आया था ,जहां थाना प्रभारी श्री यादव से अपने भाई की गिरफ्तारी के मामले मे बात करने लगा,तथा थाना प्रभारी से पुलिस के द्वारा लापरवाही बरतने सहित अन्य आरोप लगाया ,इसपर थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है बहूत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा,इसपर बात बढ़ते गई ,तथा इसी दौरान केश कर्ता रीना देवी के पति संजय यादव ने थाना प्रभारी को कलर पकड़ कर दो थपर जड़ दिया,जिसकी हो -हल्ला सुनकर थाना के अन्य पुलिस कर्मी आए बीच- बचाव कर संजय यादव को गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया गया ,इसके बाद केश कांड संख्या 48/24,धारा : 121(2),132,221,224, एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को गढ़वा जेल भेज दिया गया।
वही दुसरी तरफ मझिआंव थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के टोला विडंडा गांव निवासी लगभग 50 वर्षीय दीपु साव को बिजली चोरी के पूर्व वारंटी को मंगलवार को गिरफ्तार कर गढ़वा जेल भेज दिया गया।