Location: Ranka
रंका पुर्वी एवं पश्चिमी वन क्षेत्रों से इस समय अनुमंडल स्तर के बड़े अधिकारियों के संरक्षण में व्यापक पैमाने पर तेन्दू पत्ता माफियाओं के द्वारा अबैध रूप से तेन्दूपत्ता का लगातार परिवहन किया जा रहा है जिससे वन निगम को लाखों रुपए राजस्व का चूना लगाया जा रहा है ।
वर्तमान में तेन्दू पत्ता तोड़ाई का सीजन चल रहा है रंका पुर्वी एवं पश्चिमी वन क्षेत्रों में विभागीय स्तर पर दर्जन भर से अधिक खलिहानों में वन क्षेत्रों से तेन्दूपत्ता तोड़ने एवं परिवहन करने की अनुमति वन निगम के कर्मचारियों की देखरेख में दे रखी है मगर रंका पुर्वी एवं पश्चिमी वन क्षेत्रों से तोड़े गए तेन्दूपत्ता खलिहानों में सुखाकर कर वन निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बगैर अनुमति एवं परिवहन परमीट के व्यापक पैमाने पर पिक अप वाहनों के माध्यम से पलामू जिले के शाहपुर में ले जाया जा रहा है जानकारों के अनुसार वन विभाग संबंधित वन क्षेत्रों में तेन्दू पत्ता तोड़े जाने को लेकर टेंडर जारी कर अधिकतम बोली लगाने वाले को अनुमति प्रदान करता है और उसके बाद वन निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के देख रेख में तेन्दूपत्ता की तोड़ाई तथा पोला खलिहानों में सूखने के बाद बोरे पर पोलो की संख्या आदि अंकित कर परिवहन परमीट जारी कर संबंधित वाहनों के माध्यम से पत्ता गोदाम में भेजा जाता है।
मगर इसके ठीक उलट रंका पुर्वी एवं पश्चिमी वन क्षेत्रों से व्यापक पैमाने पर पत्ता की तोड़ाई करवा कर विभाग द्वारा आवंटित खलिहानों के बदले गरीब ग्रामीणों के घर पर सुखने के बाद औने-पौने दामों पर खरीद कर बगैर परिवहन परमीट के तेन्दूपत्ता ढुलाई का काम जारी है रविवार के रात्रि एक बड़े अधिकारी के निर्देश पर रमकंडा थाना क्षेत्र के कसमार गांव से अबैध रूप से तेन्दूपत्ता परिवहन कर शाहपुर ले जाए जाने के क्रम में अंगरक्षक ने पकड़ कर साहब के हुजूर में पेश किया था जहां करीब घंटे भर की हिलहुज्जत के पश्चात ठेकेदार द्वारा मोटी रकम दिए जाने के बाद मामला सेटल हुआ और एक निश्चित राशि प्रति गाड़ी ठेकेदार द्वारा दिए जाने के कबूलनामे के पश्चात अबैध रूप से लगातार परिवहन किया जा रहा तेन्दूपत्ता लदा पिक अप वाहन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ मिली सूचना के अनुसार संबंधित अधिकारियों के संरक्षण में तेन्दू पत्ता माफियाओं द्वारा रात के अंधेरे में यह गोरखधंधा जारी है जिससे वन निगम को लाखों रुपए राजस्व का चूना लगाया जा रहा है।