
Location: Garhwa
गढ़वा: झारखंड ऑफिसर टीचर्स एंप्लॉई फेडरेशन (JHAROTEF) के बैनर तले सरकारी कर्मचारियों की ज्वलंत मांगों को लेकर आज, 7 फरवरी से प्रदेशभर में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत सिंह और राज्य कमेटी के नेतृत्व में यह अभियान सभी जिलों में चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सरकार को कर्मचारियों की मांगों से अवगत कराना और सामूहिक ज्ञापन सौंपना है।
JHAROTEF ने प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक चरणबद्ध आंदोलन का शेड्यूल जारी किया है। प्रमुख मांगों में शिक्षक संवर्ग को अन्य राज्य कर्मियों की तरह MACP का लाभ, राज्य कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष करना और केंद्रीय कर्मियों की तर्ज पर शिशु शिक्षण भत्ता लागू करना शामिल है।
जिला अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि सरकार ने पहले भी राज्य कर्मियों के हित में कई फैसले लिए हैं, जिससे यह उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जल्द ही इन मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करेंगे। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि शिक्षक संवर्ग को MACP देने की बात सत्तारूढ़ दल के घोषणा पत्र में शामिल थी, जिसे अब लागू किया जाना चाहिए।
जिला सचिव विमलेश कुमार ने बताया कि आंदोलन पांच चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में 7 फरवरी से 28 फरवरी तक हस्ताक्षर अभियान चलेगा, जिसके बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अभियान में जिलेभर के शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। पहले दिन ही विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मियों ने हस्ताक्षर कर अपनी भागीदारी दर्ज कराई।