
Location: Garhwa

गढ़वा:जीएन कॉन्वेंट (10+2) स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल प्रकाशन एवं पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना की और संतोष व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक सह शिक्षाविद एम.पी. केशरी, उपप्राचार्य बसंत ठाकुर और उपस्थित अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं विद्या की देवी माँ सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई।
विद्यालय निदेशक एम.पी. केशरी ने कहा कि यह विद्यालय पिछले 33 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट पहचान बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के समर्पित शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राएं हर वर्ष बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के स्वाध्याय पर ध्यान देने की अपील की और कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता, यदि छात्र अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें तो सफलता अवश्य मिलेगी।
विद्यालय परीक्षा विभाग के इंचार्ज खुर्शीद आलम ने परीक्षा संबंधित विस्तृत जानकारी दी, जबकि वरिष्ठ शिक्षक संतोष प्रसाद ने विद्यालय की आधारभूत संरचना और सुविधाओं का मूल्यांकन किया। इस अवसर पर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन बी.के. ठाकुर ने किया, जबकि स्वागत भाषण नीरा शर्मा ने दिया। इस अवसर पर शिक्षक मुकेश भारती, विकास कुमार, कृष्ण कुमार, नीलम कुमारी, सुनीता कुमारी, सरिता दुबे, शिवानी गुप्ता, रागिनी कुमारी, ज्योति तिवारी, ऋषभ श्रीवास्तव, पूजा प्रकाश आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे और उन्होंने विद्यालय की शिक्षण प्रणाली पर संतोष जताया।
