

गढ़वा: पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ जीएन कॉन्वेंट स्कूल में पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक सह उप प्राचार्य बीके ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
बीके ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा, “पृथ्वी दिवस केवल एक दिन का आयोजन नहीं बल्कि पर्यावरण के प्रति हमारी सोच और जिम्मेदारी को याद दिलाने का अवसर है। जब तक धरती हरी-भरी और आबाद रहेगी, तभी जीवन सुरक्षित रहेगा।” उन्होंने जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और वनों की कटाई जैसी चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें सतत विकास को अपनाना होगा और प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखना होगा।
इस मौके पर छात्रों ने पर्यावरण पर आधारित नृत्य, गीत, चित्रकला और अन्य रचनात्मक प्रस्तुतियों के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में इको क्लब का गठन भी किया गया, जिससे छात्र अब पर्यावरणीय गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभा सकेंगे।
इको क्लब के गठन के अवसर पर छात्रों को पर्यावरण रक्षा की शपथ दिलाई गई। शिक्षक कृष्ण कुमार ने अपने प्रेरक पर्यावरण गीत से बच्चों में जागरूकता की भावना जगाई, वहीं कार्यक्रम का संचालन शिक्षक खुर्शीद आलम ने किया और विषय प्रवेश बीके ठाकुर द्वारा कराया गया। धन्यवाद ज्ञापन इको क्लब के स्कूल इंचार्ज कृष्ण कुमार ने किया।
कार्यक्रम नीरा शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस दौरान बीरेंद्र गुप्ता, संतोष प्रसाद, मुकेश भारती, नीलम केशरी, ज्योति तिवारी, रागिनी कुमारी समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
