
Location: Garhwa
गढ़वा: चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम) के जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) द्वारा एक शिक्षक के साथ मारपीट और अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के तहत दर्ज केस के विरोध में झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की गढ़वा जिला इकाई ने शनिवार को उपायुक्त गढ़वा को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष नागेन्द्र चौधरी और जिला सचिव सरफुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक इसमें शामिल हुए।
27 मार्च 2025 को चाईबासा के सरकारी माध्यमिक विद्यालय रोला डीह के सहायक शिक्षक अजय कुमार महतो को DEO द्वारा कार्यालय में बुलाकर कथित रूप से गाली-गलौज और मारपीट की गई। बाद में शिक्षक पर ही SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई।
जिलाध्यक्ष नागेन्द्र चौधरी ने इसे शिक्षक समाज के लिए अपमानजनक बताते हुए कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह से दमनकारी और अन्यायपूर्ण है। वहीं, जिला सचिव सरफुल्लाह अंसारी ने चेतावनी दी कि जब तक DEO को पद से हटाया नहीं जाएगा, राज्यभर में आंदोलन जारी रहेगा।
झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने DEO के व्यवहार को मानसिक विक्षिप्ता का परिचायक बताया और उनके खिलाफ विभागीय जांच व निलंबन की मांग की।
ज्ञापन में उठाई गई प्रमुख मांगें: चाईबासा DEO को तत्काल निलंबित किया जाए, शिक्षक अजय कुमार महतो के खिलाफ दर्ज मामला वापस लिया जाए, पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए, ज्ञापन को मुख्य सचिव, झारखंड सरकार तक शीघ्र प्रेषित किया जाए
इस अवसर पर डॉ. कृष्ण कुमार यादव, रिंकू कुमार पासवान, आदित्य प्रसाद गुप्ता, पंकज कुमार, सुमंत कुमार, जितेंद्र कुमार, राकेश चौधरी, हरेराम विश्वकर्मा समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे।
