

गढ़वा: प्रचंड गर्मी से बेहाल नगरवासियों को राहत देने के लिए सूफियान हमदर्द कमिटी ने गुरुवार को छह पानी टैंकर नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के लिए रवाना किए। यह पहल उन मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए की गई है, जहां जलसंकट गहराता जा रहा है।
नगर परिषद के पूर्व प्रतिनिधि संतोष केशरी, समाजसेवी सम्मी खान, मीनू दुबे सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हरी झंडी दिखाकर टैंकरों को रवाना किया। इस मौके पर कमिटी के सदर सुहैल खान ने बताया कि गर्मी में शहर के कई हिस्सों में पानी की गंभीर किल्लत है, जिसे देखते हुए तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया है। जरूरत पड़ने पर टैंकरों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।
पूर्व नप अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष केशरी ने इस पहल को सराहनीय बताया। वहीं समाजसेवी सम्मी खान ने कहा कि यह महज जल वितरण नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव है, जो लोगों को जोड़ता है।
इस कार्यक्रम में नौशाद आलम, सोनू दास, मुख्तार अंसारी, असगर अंसारी, भोलू इमाम हुसैन, फैजान अहमद, पिंटू गुप्ता, इमरान अख्तर, बिट्टू गुप्ता, छोटा खालिक, महफूज कुरैशी, इरशाद आलम, आशिक खान, वारिस खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
कमिटी ने बताया कि यह सेवा तब तक जारी रहेगी जब तक गर्मी का प्रकोप कम नहीं हो जाता या जल संकट सामान्य नहीं हो जाता। साथ ही नगरवासियों से अपील की गई कि पानी का दुरुपयोग न करें और जरूरतमंदों की मदद करें।
