
Location: Garhwa
गढ़वा : मित्र मंडली सेवा समिति द्वारा हर रविवार की तरह इस रविवार को भी सदर हॉस्पिटल, गढ़वा में जरूरतमंद मरीजों के बीच राहत सामग्री वितरित की गई। मरीजों को चाय, ब्रेड, बच्चों के लिए मच्छरदानी, दूध की बोतल और कपड़े उपलब्ध कराए गए। समिति के सदस्यों ने कहा कि आगे भी जरूरत के अनुसार अस्पताल में हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
समिति के सदस्यों ने बताया कि अगर अस्पताल में किसी भी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की जरूरत होगी, तो मित्र मंडली सेवा समिति हमेशा तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि सेवा कार्य को और व्यापक बनाने के लिए आगे भी यह पहल जारी रहेगी।
इस मौके पर संतोष केसरी, रवि केसरी, अजय आनंद, राजेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, सुनील गुप्ता, धनंजय अग्रवाल, प्रभु गुप्ता, रितेश केसरी (मोनू) सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे और सेवा कार्य में योगदान दिया।
