
Location: Garhwa

गढ़वा: चिनिया रोड स्थित वृंदावन लाइब्रेरी का उद्घाटन रविवार को गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय कुमार पांडेय ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ शिक्षार्थियों की भी मौजूदगी रही।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे SDM श्री पांडेय ने कहा कि आज के समय में युवा जहां पारंपरिक व्यवसायों की ओर अधिक झुकाव रखते हैं, वहीं दीपक पूजा और उनके भाई-बहन ने एक अलग राह चुनकर समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी जैसे स्टार्टअप की पहल वास्तव में सराहनीय है और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने वाली है।
उन्होंने कहा, “बिजनेस तो कई होते हैं, लेकिन इस तरह का शिक्षा-केन्द्रित स्टार्टअप न केवल युवाओं को लाभ पहुंचाएगा, बल्कि एक सकारात्मक वातावरण भी तैयार करेगा।” उन्होंने दीपक पूजा एवं उनकी टीम को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि यह लाइब्रेरी छात्रों के लिए एक उपयोगी केंद्र बनेगी।
यह लाइब्रेरी 24×7 खुली रहती है और यहां छात्रों के लिए शांत अध्ययन माहौल, एयर कंडीशन सुविधा, हाई-स्पीड वाईफाई, प्रत्येक केबिन में लाइट और चार्जिंग प्वाइंट, लॉकर, पार्किंग, आरओ पानी, न्यूज़पेपर और करेंट अफेयर्स की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही लंच और डिस्कशन एरिया की व्यवस्था भी की गई है।
इस मौके पर कई स्थानीय शिक्षकों, छात्रों और बुद्धिजीवियों ने लाइब्रेरी का अवलोकन किया और इसके प्रबंधन की सराहना की।

