
Location: Garhwa
गढ़वा: TRFA दलहन योजना के तहत गढ़वा प्रखंड के चिरौंजिया एवं परिहार पंचायत के किसानों के बीच गरमा मूंग (प्रजाति प्रभात एम 1142) का बीज एवं उपादान का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम गढ़वा स्थित एग्री क्लीनिक कार्यालय में आयोजित हुआ, जिसमें कृषि विभाग के कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद,प्रमुख, गढ़वा फैजल अंसारी,जिला परिषद सदस्य: जैदुल्लाह अंसारी,मुखिया चिरौंजिया पंचायत एवं उपमुखिया कृषि समन्वयक श्रीमती शालिनी,बीटीएम, गढ़वा अजय साहू, BAO एवं लघु कृषक प्रतिनिधि
कार्यक्रम में 120 किसानों को बीज एवं प्रत्यक्षण से संबंधित उपादान वितरित किए गए। इस दौरान बम गढ़वा के विशेषज्ञों ने किसानों को बीज उपचार एवं बुवाई के सही तरीकों की जानकारी दी।
“प्रजाति प्रभात एम 1142 उत्पादन के लिहाज से सर्वोत्तम मूंग प्रजाति मानी जाती है। किसान भाईयों से अनुरोध है कि वे बीज उपचार करके ही बुवाई करें ताकि अधिकतम उत्पादन प्राप्त किया जा सके,” – कृषि विभाग।
इस पहल से किसानों की पैदावार बढ़ाने और कृषि उत्पादन को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।
