Location: Garhwa
गढ़वा। युवा समाजसेवी प्रवीण जायसवाल ने अपनी शादी की वर्षगांठ को अनोखे अंदाज में सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों के बीच मनाया। गुरुवार सुबह प्रवीण जायसवाल अपनी पत्नी मोनिका राज के साथ विद्यालय पहुंचे और बच्चों को मिठाई खिलाई। इसके बाद उन्होंने बच्चों के बीच खेल सामग्री वितरित की और विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि श्री जायसवाल द्वारा बच्चों के बीच शादी की सालगिरह मनाना प्रेरणादायक है और अन्य लोगों को भी इस तरह के कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। विद्यालय परिवार की ओर से दंपति को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दी गईं।
प्रवीण जायसवाल ने कहा कि बच्चों के बीच आकर उन्हें बेहद खुशी मिली। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में वे अपनी शादी की वर्षगांठ और जन्मदिन इसी तरह समाजसेवा के माध्यम से मनाएंगे। उनकी इस पहल से बच्चे काफी खुश नजर आए।