
Location: Garhwa
गढ़वा: नगर निकाय चुनाव को लेकर गढ़वा नगर परिषद, मझिआंव नगर पंचायत और नगर ऊंटरी नगर पंचायत में किए गए ट्रिपल टेस्ट सर्वे पर आजसू पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है। पार्टी नेताओं का आरोप है कि न्यायालय के आदेशानुसार पिछड़ी जाति को आरक्षण देने से पहले डोर-टू-डोर सर्वे होना था, लेकिन अधिकारियों ने यह प्रक्रिया पूरी किए बिना ही ऑफिस में बैठकर रिपोर्ट तैयार कर पिछड़ा वर्ग आयोग को सौंप दी।
आजसू पार्टी ने उपायुक्त गढ़वा से मांग की है कि फर्जी ट्रिपल टेस्ट को रद्द कर तीनों नगर निकायों में नए सिरे से डोर-टू-डोर सर्वे कराया जाए, ताकि पिछड़ा वर्ग को समुचित अधिकार मिल सके। पार्टी ने स्पष्ट किया कि वे पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए सड़क से सदन और न्यायालय तक संघर्ष जारी रखेंगे।
इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय सचिव शंकर प्रताप विश्वकर्मा, केंद्रीय सदस्य नंदू ठाकुर, इश्तियाक रजा, जिला सचिव लाल मोहम्मद अंसारी, जिला प्रवक्ता विकास कुमार, श्याम चंद्रवंशी और अनुज कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि अगर प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो पार्टी आगे की रणनीति तय करेगी।
