
Location: Bhavnathpur
1️⃣ पंडरिया पंचायत की सड़क बदहाली पर ग्रामीणों की नाराजगी
भवनाथपुर। प्रखंड क्षेत्र के पंडरिया पंचायत की सड़क व्यवस्था आज भी बदहाली की कहानी बयां कर रही है। पंडरिया मोड़ से गर्दा तक जाने वाली मुख्य सड़क आजादी के 79 वर्ष बाद भी मरम्मत और पक्कीकरण से वंचित है। बरसात के दिनों में यह मार्ग कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो जाता है, जिससे ग्रामीणों और श्रद्धालुओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीण महेंद्र पासवान, राजेंद्र प्रसाद यादव, अनवर मियां, अजमेर अली, अजीज मियां, कुर्बान अंसारी, यमुना प्रसाद यादव, हरिहर यादव, नंदू पासवान, उदय ठाकुर, मनोज यादव, राजकुमार यादव, अनिल यादव समेत अन्य लोगों ने बताया कि खराब सड़क के कारण बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो जाता है और मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाना भी चुनौतीपूर्ण होता है।
ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण की मांग की है, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदजी राम ने कहा कि उन्हें इस समस्या की जानकारी नहीं थी, जल्द ही सड़क बनवाई जाएगी।
2️⃣ पंडरिया पंचायत में सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास
गढ़वा। जिला परिषद कार्यालय गढ़वा की ओर से 15वें वित्त आयोग योजना अंतर्गत पंडरिया पंचायत (बेलपहाड़ी) उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य श्रीमती रंजनी शर्मा ने किया।
इस योजना की लागत 2,49,000 रुपये है, जिसका निर्माण लाभुक समिति करेगी। समिति की अध्यक्षता विनोद उरांव और सचिवता रीना देवी करेंगी। शिलान्यास अवसर पर श्रीमती शर्मा ने छात्रों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया और उन्हें स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि वर्षों से शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को असुविधा होती थी, जिससे पढ़ाई भी प्रभावित होती थी। अब शौचालय के निर्माण से यह समस्या दूर होगी।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं और ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने जिला परिषद सदस्य के प्रयासों की सराहना की।
3️⃣ आर.के. प्लस टू विद्यालय में पढ़ाई के समय छात्रों से कराया गया श्रम कार्य
भवनाथपुर। मुख्य पथ स्थित आर.के. प्लस टू विद्यालय में बुधवार को एक अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली। जब अधिकांश छात्र-छात्राएं कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे, तभी खेल शिक्षक राकेश कुमार वर्मा आधा दर्जन छात्रों से खेल मैदान में श्रम कार्य करा रहे थे।
बताया गया कि विद्यालय के खेल मैदान में लगे गोलपोस्ट के लोहे के पाइप को किसी अज्ञात व्यक्ति ने रविवार की रात तोड़ दिया था। टूटे पाइप का कंक्रीट युक्त मलबा छात्रों से हटवाने की कोशिश की जा रही थी।
स्थानीय लोगों ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि मरम्मत कार्य शिक्षा विभाग या विद्यालय प्रबंधन की देखरेख में होना चाहिए, न कि नाबालिग छात्रों से कराया जाए।
हालांकि खेल शिक्षक का कहना था कि गोलपोस्ट टूटे रहने से खेल गतिविधियां प्रभावित हो रही थीं, इसलिए मलबा हटवाने का प्रयास किया गया। बावजूद इसके, पढ़ाई के समय छात्रों से इस तरह का कार्य कराना शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। प्रशासनिक स्तर पर इस पर संज्ञान लेने की मांग की गई है