Location: Garhwa
गढ़वा : गढ़वा के केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने दावा किया है कि जिले में सभी मेडिकल दुकानें निर्धारित मापदंड के अनुसार ही संचालित हो रही हैं। संगठन की बैठक के बाद अध्यक्ष अद्या शंकर पांडेय ने यह जानकारी दी।
संगठन ने बताया कि जिले में तीन प्रकार के लाइसेंस निर्गत किए जाते हैं: थोक, प्रतिबंधित, और फार्मासिस्ट। प्रतिबंधित दुकानों के लिए फार्मासिस्ट की आवश्यकता नहीं होती, और ऐसी अधिकांश दुकानें ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। फार्मासिस्ट की दुकानों में दवाओं का क्रय-विक्रय नियमित रूप से फार्मासिस्ट द्वारा ही किया जाता है।
सदर अस्पताल के सामने संचालित सभी दवा दुकानों में दवाओं की क्रय-विक्रय और रखरखाव फार्मासिस्ट द्वारा ही किया जाता है।
एसोसिएशन का कहना है कि अब जिले में फार्मासिस्ट की कमी नहीं के बराबर रह गई है, इसलिए फार्मासिस्ट आधारित लाइसेंस मापदंड के अनुसार संचालित हो रहे हैं।
सभी केमिस्ट जीवन रक्षक व्यापार करते हैं और किसी के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते। एसोसिएशन आम जनता को बताना चाहती है कि औषधि निरीक्षक द्वारा समय-समय पर जिले की सभी लाइसेंसी दुकानों की जांच-पड़ताल होती रहती है। मानक बिंदुओं पर खरा उतरने पर ही सभी केमिस्ट निर्भय व्यापार करते हैं।
बैठक में जिला अध्यक्ष आद्य शंकर पांडेय, जिला सचिव नंद किशोर श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष मनीष कश्यप, संगठन मंत्री मोहम्मद रुस्तम, संगठन मंत्री अशोक गुप्ता, श सचिव सुरेंद्र कश्यप, संतोष दुबे, दीपक तिवारी, बीरेंद्र सिंह, डॉक्टर मुरली गुप्ता, श्री राम धर दुबे, दुर्गा प्रसाद, आलोक कश्यप, विवेक तिवारी, विजय शंकर गुप्ता, और गुड़ु सिंह आदि लोग शामिल थे।