गढ़वा:कांडी- थाना क्षेत्र अंतर्गत राणाडीह पंचायत के सोहगाड़ा हाई स्कूल के समीप मंगलवार की देर शाम स्विफ्ट कार जे एच 01 डी एम 1004 एवं मोटरसाइकिल जे एच 0 3 ए एम 9415 की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार स्विफ्ट कार कार भंडारिया की ओर से राणाडीह की ओर जा रहा था और मोटरसाइकिल सवार युवक राणाडीह की ओर से भंडरिया की ओर जा रहा था। इसी दौरान सोहगाड़ा हाई स्कूल के समीप दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर होने के बाद सोहगाड़ा,भंडरिया सहित आसपास के लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई। पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। और 108 एम्बुलेंस पर कॉल किया, लेकिन दुर्घटना के लगभग डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस घटनास्थल पर नहीं पहुंची। वहीं दुर्घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम दुर्घटना स्थल पर एस आई भावेश झा को दलबल के साथ दुर्घटना स्थल पर भेजे। उसके बाद घायल युवक पलामू जिला के हैदर नगर थाना क्षेत्र के पांति भदई गांव निवासी टीमल राम के पुत्र रंजन कुमार को टेंपो से इलाज के लिए भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार बीच रास्ते में खरसोता के पास पहुंची एंबुलेंस से घायल को गढ़वा सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां पर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु डॉक्टर द्वारा रांची रेफर किया गया इसी दौरान रास्ते में ही घायल युवक रंजन कुमार की मौत हो गई। वहीं दुर्घटना के संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक युवक हेलमेट नहीं पहना था और तेज रफ्तार से आ रहा था जिसके कारण दोनों वाहन की आमने-सामने में टक्कर हो गई थी। जबकि कार भंडारिया गांव निवासी पंकज पांडेय का बताया जा रहा है। पंकज पांडेय को भी मामुली चोट लगी है। ग्रामीणों ने कहा कि समय रहते अगर एम्बुलेंस मिल जाता या निजी वाहन से इलाज के लिए भेज दिया जाता तो घायल युवक का जान बच सकता था। वहीं पहुंची पुलिस के द्वारा दुर्घटना स्थल से मोटरसाइकिल को थाना ले जाया गया। कार जाने की स्थिति में नहीं होने के कारण दुर्घटना स्थान से हटाकर खड़ी कर दी गई। वहीं बुधवार को दुर्घटना के संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि घायल युवक की मौत हो चुकी है और पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा।