Location: कांडी
कांडी—प्रखंड संसाधन केंद्र कांडी में शुक्रवार को बीईईओ रम्भा चौबे की अध्यक्षता में मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में प्रखंड के सभी कोटि के स्कूलों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे। बैठक में विद्यालय के पोषक क्षेत्र में शिशु गणना को डहर ऐप के माध्यम से ऑनलाइन करने का प्रशिक्षण दिया गया। बीईईओ ने एमआईएस प्रभारी मनीष कुमार को निर्देश दिया कि शिक्षकों को संकुलवार समूह बनाकर डहर ऐप का प्रशिक्षण दिया जाए।
बैठक में सभी विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिया गया कि शिक्षकों और विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज की जाए। शिक्षकों को जे गुरुजी ऐप के माध्यम से स्प्लिट सिलेबस समय पर पूरा करने का आदेश दिया गया। इसके साथ ही विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने और एमडीएम का दैनिक संदेश भेजने के निर्देश दिए गए। बीईईओ ने एमडीएम प्रभारी रामाकांत प्रसाद को कम एसएमएस वाले विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने को कहा, ताकि संबंधित प्रधानाध्यापक का वेतन और मानदेय रोका जा सके।
बीपीओ रविन्द्र कुमार मेहता ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण की राशि स्कूलों के खाते में भेज दी गई है, इसलिए सभी हेडमास्टर प्रशिक्षण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय भ्रमण में कई जगह पाया गया है कि शिक्षक उपस्थिति दर्ज कर नाश्ता या दवा के बहाने स्कूल से बाहर चले जाते हैं। इस पर रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए और चेतावनी दी गई कि अगली बार ऐसी स्थिति मिलने पर कार्रवाई होगी।
विद्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त करने के लिए घोषणा पत्र बीआरसी को सौंपने तथा कक्षा 3 से 8 तक के सभी बच्चों के बैंक खाते खोलने का निर्देश भी दिया गया।
बैठक में बीआरपी जयप्रकाश लाल, सुनील कुमार, लेखापाल रौशन टिर्की, सीआरपी धर्मेंद्र कुमार दुबे, अरुण कुमार, प्रभु राम, मनोहर चौबे सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
![]()










