
Location: कांडी
कांडी (प्रतिनिधि)।
कांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम गरदाहा में आयोजित जूनियर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन गरदाहा मठ के समीप समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबला रामबांध और गोसांग की टीमों के बीच खेला गया।
मैच का उद्घाटन खुटहेरिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अभिनंदन शर्मा ने फीता काटकर विधिवत रूप से किया।
टॉस जीतकर रामबांध की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोसांग की टीम ने निर्धारित 12 ओवर 3 गेंद में 70 रन बनाए और ऑल आउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी रामबांध की टीम 9 ओवर 4 गेंद में 57 रन ही बना सकी और पूरी टीम ऑल आउट हो गई। इस प्रकार गोसांग की टीम ने यह फाइनल मैच जीत लिया।
मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए विवेक कुमार को “मैन ऑफ द मैच” और अभिषेक कुमार को “मैन ऑफ द सीरीज” घोषित किया गया।
समापन समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही। मुख्य रूप से झुन्नू सिंह, विजय सिंह, जितेंद्र सिंह, अरुण कुमार, शैलेन्द्र कुमार, राजन सिंह, संजीव कुमार, पंकज कुमार, छोटू सिंह, रिशु कुमार, चंदन कुमार, श्रीकांत ठाकुर, अमन कुमार, अमर कुमार, गोलू कुमार, नैतिक कुमार, शुभम कुमार, अंकित कुमार, आयुष कुमार आदि उपस्थित रहे।
आयोजन समिति में अध्यक्ष सकेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष सुरज सिंह, सचिव सतीश कुमार उर्फ पंडित, उप सचिव रितेश कुमार सक्रिय रूप से शामिल रहे।