
Location: Garhwa
गढ़वा :अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य समाज का प्रादेशिक महा सम्मेलन 13 अप्रैल को ऐतिहासिक भव्यता के साथ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में झारखंड सहित देश के विभिन्न हिस्सों से समाज के प्रतिनिधि, पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव श्रवण कमलापुरी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम प्रसाद ने शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने समाज को संगठित और सशक्त बनाने पर बल दिया तथा कहा कि अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक समाज की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए।
जिला अध्यक्ष मनीष कमलापुरी ने शिक्षा, राजनीति और सामाजिक क्षेत्रों में समाज की प्रभावी उपस्थिति बढ़ाने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से सशक्त लोग समाज के उत्थान के लिए आगे आएं।
इस अवसर पर राजमणि कमलापुरी को प्रदेश अध्यक्ष एवं जितेंद्र कमलापुरी को महामंत्री मनोनीत किया गया। साथ ही समाज के डॉक्टर, इंजीनियर और सरकारी सेवा में कार्यरत लोगों को सम्मानित कर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनाया गया।
सम्मेलन में शामिल प्रमुख लोगों में काशी प्रसाद ‘हृदया’, रमेश, धीरज, दिलीप, मदन, अशोक, शैलेंद्र, रुपेश कमलापुरी आदि रहे। वहीं बंशीधर नगर, गढ़वा उत्तरी, गढ़वा नगर, मझिआंव, खरसोता, मोरबे, तरके, केतार, पाचाडुमर जैसे क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने सम्मेलन को ऐतिहासिक बना दिया।
कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि संगठित समाज ही सशक्त समाज होता है, और एकजुट प्रयासों से ही समाज को मुख्यधारा में लाया जा सकता है।
