
Location: Garhwa
गढ़वा: युवा झारखंड सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष सत्य प्रकाश द्विवेदी ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले (नरसंहार) का करारा जवाब देने वाले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर केंद्र सरकार को बधाई दी है। उन्होंने इस साहसिक और निर्णायक कार्रवाई के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को विशेष रूप से धन्यवाद एवं बधाई दी है।
सत्य प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि देश की सुरक्षा और सम्मान से खिलवाड़ करने वालों को भारत अब उसी भाषा में जवाब दे रहा है, जो वे समझते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का जवाब ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दिया गया है, वह प्रत्येक देशवासी के गर्व का विषय है।
उन्होंने कहा कि पहलगाम में हमारे निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया गया था, जिसे भारत सरकार ने बहुत गंभीरता से लिया और उसके बाद जिस तरह से ठोस कदम उठाया गया, वह दिखाता है कि भारत अब किसी भी साजिश को बर्दाश्त नहीं करेगा। यह ऑपरेशन सिर्फ जवाब नहीं, बल्कि एक सख्त चेतावनी है कि भारत की ओर गलत नजर उठाने वालों को अब माफ नहीं किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “हम आभार व्यक्त करते हैं कि पाकिस्तान को इसी तरह सबक मिलता रहे ताकि वह भारत की ओर देखने की हिम्मत भी न कर सके।” उन्होंने यह भी कहा कि युवा झारखंड सेवा दल देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार के हर कदम के साथ है।