
Location: Garhwa

गढ़वा :बाकरगंज स्थित ए.बी. मॉडल स्कूल के प्रांगण में आज वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। रिजल्ट की घोषणा विद्यालय के निदेशक बाकर अली द्वारा अभिभावकों की मौजूदगी में की गई। इस अवसर पर स्कूल टॉपर्स को सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रथम स्थान पर समीर राजा (97.10%), द्वितीय स्थान पर रजब अली (97%), और तृतीय स्थान पर फैजान राजा (96.66%) रहे। निदेशक बाकर अली ने सभी क्लास टॉपर्स को मेडल और स्कूल टॉपर को शील्ड देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों ने बच्चों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।
