

गढ़वा: मानवता और संवेदनशीलता की मिसाल पेश करते हुए गढ़वा के समाजसेवियों ने एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में आगे बढ़कर मदद की और पिता की भूमिका निभाई। चिनिया प्रखंड के केला झरिया गांव निवासी अत्यंत निर्धन परिवार की बेटी सुशीला कुमारी खरवार की शादी आगामी 11 मई 2025 को होने वाली है। आर्थिक तंगी के कारण परिवार शादी की तैयारियों में कठिनाई झेल रहा था।
इस स्थिति की जानकारी मिलते ही गढ़वा शहर के समाजसेवियों ने सहयोग की पहल की। आज गढ़वा मेन रोड स्थित विजय कुमार केशरी के आवास पर शादी की आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गईं, जिनमें कपड़े, आर्टिफिशियल गहने, अटैची, बर्तन, सिगड़ी, बेडशीट, बाल्टी, हैंडबैग सहित अनेक घरेलू उपयोग की सामग्री शामिल थी।
इस पुनीत कार्य में विजय कुमार केशरी, रीता केशरी, नितेश केशरी, अलीशा केशरी, राजमोहन पाल, राकेश पाल, कमलेश गुप्ता, प्रो. उमेश सहाय, सुनील अग्रवाल, चंदन केशरी, सुशील केशरी, शौकत खान, साजिद खान समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
शौकत खान ने अपनी दुकान से दर्जनों सामग्रियां देकर बेटी की हौसला अफजाई की और कहा कि यह कार्य उनके लिए सौभाग्य की बात है। सुशीला के परिवार से मां, बहन, भाई व बहनोई भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
