
Location: Garhwa
गढ़वा: शहर के कल्याणपुर स्थित आर.पी. नर्सिंग कॉलेज में भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ आर.पी. एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक डॉ. पातंजली केशरी और कॉलेज के प्राचार्य मनु जेम्स ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
निदेशक डॉ. पातंजली केशरी ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद को महान स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए कहा कि उन्होंने 10 वर्षों तक राष्ट्रपति पद को गरिमा प्रदान की। सादगी, उच्च विचार और बहुभाषी ज्ञान के धनी राजेंद्र बाबू की बुद्धिमत्ता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनकी परीक्षा कॉपी जांचने वाले शिक्षक ने लिखा था—“परीक्षा देने वाला, परीक्षा लेने वाले से ज्यादा योग्य है।”
कॉलेज के प्राचार्य मनु जेम्स ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद एक उदार व्यक्तित्व थे। 1914 की बाढ़ में उन्होंने बिहार और बंगाल के पीड़ितों की मदद की, नमक सत्याग्रह में बिहार की कमान संभाली और भारत छोड़ो आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई। वे लगातार दो बार राष्ट्रपति चुने गए और भारत सरकार ने उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ. आदित्य प्रकाश, प्रद्युम्न कुमार, अभिलाषा भारती, बबीता श्रीवास्तव, सचिन कुमार, दीपक शर्मा, राजेश विश्वकर्मा, राहुल कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

