
Location: Meral
मेराल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य सहियाओं के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस विषय पर जिला मुख्यालय में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया, ताकि कोई भी व्यक्ति इस लाभकारी योजना से वंचित न रह जाए।
उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार दो दिनों से सहिया एवं अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर अभियान को गति देने पर जोर दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सहियाओं के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिससे आम लोगों को लाभ मिल रहा है।
डॉ. कुमार ने सभी लोगों से अपील की कि जो भी व्यक्ति अब तक आयुष्मान कार्ड से वंचित हैं, वे यथाशीघ्र अपना कार्ड बनवाकर इस योजना का लाभ उठाएं।
बैठक में डॉ. दीपक सिन्हा, दीपेश तिवारी, गोवर्धन कुमार, मंटू कुमार सहित कई स्वास्थ्य सहिया उपस्थित थीं।