
भवनाथपुर (गढ़वा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भवनाथपुर में सोमवार को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सातवीं वर्षगांठ के अवसर पर एक भव्य “आयुष्मान आरोग्य शिविर” का आयोजन किया गया।
यह शिविर भवनाथपुर सीएचसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आरंगी और क्षेत्र के 18 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सामूहिक रूप से आयोजित किया गया, जिसमें सीएचओ और एएनएम की सक्रिय भागीदारी रही। शिविर में आम लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी कई महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की गईं।
मुख्य रूप से इस शिविर में गैर संचारी रोग (NCD), सिकल सेल एनीमिया और टीबी जैसी गंभीर बीमारियों की प्रारंभिक जांच और स्क्रीनिंग की गई। इसका उद्देश्य इन रोगों की समय रहते पहचान कर समुचित इलाज सुनिश्चित करना था। इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोगों की आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा आईडी) भी बनाई गई, ताकि नागरिकों को डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ा जा सके।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. शैलेंद्र कुमार, डॉ. अभिनीत विश्वास, प्रखंड लेखा प्रबंधक प्रदीप कुमार पाठक, अनूप कुमार, सुनील पटेल, अनुज कुमार, धर्मजीत राम सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मियों की उपस्थिति और सक्रिय सहभागिता रही। स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर शिविर में भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल बीमारियों की पहचान तक सीमित नहीं था, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता फैलाना, डिजिटल हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाना और स्वस्थ भारत की दिशा में ठोस कदम उठाना भी रहा।