Location: Bhavnathpur
खरौंधी (गढ़वा): खरौंधी निवासी निगम पासवान की पत्नी सुमन कुमारी ने आपसी विवाद के चलते कीटनाशक दवा का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे तत्काल भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद उसकी स्थिति में सुधार हुआ और उसे घर भेज दिया गया।
बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद आक्रोश में आकर सुमन कुमारी ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया।