Location: Meral
मेराल:प्रखंड के तीसर टैटूका पंचायत में बीडीओ सतीश भगत ने शुक्रवार को 50 आदिम जनजाति परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि आदिम जनजाति परिवारों को ठंड से बचाने के उद्देश्य से कंबल वितरण किया गया है।
उन्होंने बताया कि कोटाम और बहेरवा गांव के गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए। साथ ही, उन्होंने वितरण के दौरान लाभुकों से राशन और पेंशन जैसी सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी ली।
बीडीओ भगत ने कहा कि सरकार का यह प्रयास सर्दी के मौसम में वृद्ध और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर पंचायत सचिव बसंत पांडे, नाजीर सुनील कुमार, मुखिया राम प्रताप साव, मुखिया पति जगजीवन राम, शंभू राम, राजेश यादव, और रामप्रीत यादव समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।