
Location: Garhwa
गढ़वा : नगर परिषद के टंडवा हरिजन मोहल्ला, वार्ड संख्या 20 में सुनैना देवी पति नरसिंह राम के घर में अचानक आग लगने से पूरा सामान जलकर राख हो गया। घटना 19 फरवरी 2025 की शाम लगभग 7 बजे की है, जब सुनैना देवी और उनके परिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे। पड़ोसियों ने धुआं और आग देखकर उन्हें सूचना दी।
घर पहुंचने पर देखा गया कि आग ने सारा सामान नष्ट कर दिया था। सुनैना देवी ने बताया कि आग में दो बक्से, साड़ी, बच्चों के कपड़े, कम्बल, चावल-दाल सहित करीब दो लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। उन्होंने नगर परिषद और स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
परिवार बेहद गरीब है और मजदूरी करके जीवन-यापन करता है। इस घटना के बाद परिवार के पास न खाने के लिए कुछ बचा है और न पहनने के लिए। सुनैना देवी ने अंचल अधिकारी को आवेदन देकर आर्थिक सहायता की मांग की है।
प्रशासन और समाज से अपील:
आग से प्रभावित परिवार के लिए मदद की जरूरत है। प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि जल्द से जल्द परिवार को राहत दी जाए।
