
Location: Garhwa

गढ़वा : शहर के मझिआंव मोड़ स्थित बाबू मार्केट के समीप रविवार को ‘अश्रफी मेडिकल’ का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। फीता काटकर इसका उद्घाटन सरून बीबी एवं साहिन खातून ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर मेडिकल हॉल के प्रोपराइटर फैज़ल अश्रफी ने जानकारी दी कि अश्रफी मेडिकल में अंग्रेजी मेडिसिन से संबंधित सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि अब स्थानीय लोगों को जरूरी दवाओं के लिए शहर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। साथ ही, फ्री होम डिलीवरी की सुविधा भी ग्राहकों को दी जाएगी, जिससे बुजुर्गों और ज़रूरतमंदों को खास राहत मिलेगी।
उद्घाटन के मौके पर अयूब खान, खुर्शीद, अमजद खान, अबुल खान, अमित केशरी, पंकज कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने फैज़ल अश्रफी को नए व्यवसाय की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
