
Location: पलामू
मेदिनीनगर।शहर थाना की पुलिस ने अपराधी हरि तिवारी को गिरफ्तार कर सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि दिनांक 12.01.2025 को 11.05 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि सुजीत सिन्हा गिरोह के कुछ अपराधकर्मी बैरिया चौक स्थित हाउसिंग कॉलोनी में के0के) मेमोरियल के बगल में स्थित एक खाली मकान में एकत्रित हुए हैं और कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार विशेष छापामारी टीम गठित कर 11.40 बजे छापामारी टीम के साथ बैरिया स्थित हाउसिंग कॉलोनी में के0के0 मेमोरियल के बगल में स्थित अर्धनिर्मित खाली मकान पहुंचा तो पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने लगे जिसे छापामारी दल के सहयोग से 06 लोगों को पकड़ा तथा जमा तलासी लेने के क्रम में पकड़ाये लोगों के पास से 02 लोडेड पिस्टल एवं 10 राउण्ड जिन्दा गोली के अलावे अन्य सामान बरामद हुआ था। अवैध रूप से हथियार रखने तथा संगठित अपराध के तहत बड़ी घटना को अंजाम देने के आरोप में पकड़ाये 06 व्यक्तियों को आरोपित करते हुए शहर थाना कांड सं0 33 / 2025 दिनांक 13.01.2025 धारा 111(2-B)(3)(4)/49/61(2)/3(5) BNS & 25(1-B)a/25(6)/26/35 Arm’s Act न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। न्यायिक हिरासत में भेजे जाने से पहले पकड़ाये 06 अपराधकर्मियों के द्वारा अपने अपने स्वीकारोक्ति ब्यान अपराधी हरि तिवारी का नाम उक्त कांड में अपने मुख्य साजिस कर्ता सहयोगी के रूप में बताते हुए घटना स्थल से भागने का बात बताये है। हरी तिवारी उर्फ धिरेन्द्र कुमार तिवारी उम्र करीब 36 वर्ष पे० विजय तिवारी उर्फ फुट तिवारी सा० बारालोटा नियर देवी मंडप थाना शहर जिला पलामू को दिनांक 13.04.2025 के संध्या में विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस कांड में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने ATM कार्ड-01 पीस,धरिन्द्र कुमार तिवारी के नाम से 01 आधार कार्ड,सुमीत कुमार के नाम से 01 आधार कार्ड का छाया प्रति,एंडरोयड मोबाईल 02 पीस बरामद किया है।छापामारी में अभियान में शहर थाना प्रभारी देवव्रत पौद्दार, एसआई दीपक कुमार सिंह,सुबोध कुमार, शहर,थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।