
Location: Garhwa
गढ़वा: पुरानी बाजार स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर में वर्ष 2016 से जारी भंडारा सेवा का 113वां आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और सेवा कार्य में सहयोग दिया।
इस सेवा कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मां अन्नपूर्णा मंदिर सह भंडारा समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही। समिति के पदाधिकारी— अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद कश्यप,उपाध्यक्ष: श्री विजय मद्धेशिया, कोषाध्यक्ष: अजय कश्यप, दिनेश केशरी
समिति के नेतृत्व में हर महीने भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें श्रद्धालु बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
भंडारा आयोजन में कसौधन वैश्य समाज गढ़वा के सदस्यों ने भी अहम योगदान दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जय किशोर, सुनील कश्यप, मनीष कश्यप, अमित कश्यप, अनुप कश्यप, संतोष कश्यप, अभिषेक कश्यप, आशीष कश्यप, गायत्री देवी, गौरी देवी, उषा देवी, संध्या देवी, रंजना कश्यप, वीणा कश्यप, रानी कश्यप समेत कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इस आयोजन में हरि टेंडर्स, मेन रोड गढ़वा का विशेष सहयोग रहा, जिससे भंडारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
मां अन्नपूर्णा मंदिर में भंडारा सेवा का यह श्रृंखला 2016 से लगातार जारी है। यह आयोजन भक्ति, सेवा और आपसी सहयोग का प्रतीक बन चुका है, जिससे समाज में सहयोग और समर्पण की भावना को मजबूती मिल रही है।
